Amitabh Bachchan ने बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया करोड़ों का बंग्ला

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस वक्त हर न्यूज पेपर की फ्रंट लाइन बने हुए हैं। ख़बर ही कुछ ऐसी है। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को जुहू में एक आलीशान बंगला तोहफे में दे दिया है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस वक्त हर न्यूज पेपर की फ्रंट लाइन बने हुए हैं। ख़बर ही कुछ ऐसी है। बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) को जुहू में एक आलीशान बंगला तोहफे में दे दिया है। इस बंगले की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में तीन आलीशान बंगले हैं, जिनमें से एक उन्होंने अपनी बेटी श्वेता नंदा को दे दिया है।

अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के जुहू वाला बंगला प्रतीक्षा (Pratiksha) गिफ्ट किया है। विट्ठलनगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी का यह बंगला 774 वर्ग मीटर और 890.47 वर्ग मीटर के दो प्लॉट में फैला हुआ है। कुल लागत करीब 50.63 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17: एक बार फिर होगी बिग बॉस के घर में Soniya Bansal की एंट्री वाइल्ड कार्ड बन घर में मचाएंगी धमाल!

आपको बता दें, मुंबई के जुहू वाले इस बंग्ले में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन रहा करते थे। प्रतीक्षा अमिताभ बच्चन का सबसे पसंदीदा घर है।

Exit mobile version