Amrita Pandey Suicide Case में आया नया मोड़, पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट में फर्क, पुलिस के उड़े होश…

Amrita Pandey Suicide Case, difference between post mortem and FSL report, police shocked...

Amrita Pandey Suicide Case Update: 27 अप्रैल की शाम भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे का शव संदिग्ध हालात में अपने फ्लैट पर मिला। अभिनेत्री का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही इसे आत्महत्या कहा जा रहा था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है, जिसके बाद पुलिस के लिए ये मौत की मिस्ट्री और उलझ गई है।

दरअसल दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमृता (Amrita Pandey Murder Mystery) ने सुसाइड नहीं किया था, बल्कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। FSL की रिपोर्ट में आत्महत्या का दावा किया गया है। ऐसे में पुलिस के लिए यह गुत्थी और उलझती जा रही है।

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से दोबारा होगी पूछताछ

रिपोर्ट की मानें तो हत्या के खुलासे के बाद अब पुलिस उन डॉक्टरों से दोबारा बातचीत करना चाहती है जिन्होंने अमृता (Amrita Pandey Suicide Update) का पोस्टमार्टम किया था। चिट्ठी के जरिए डॉक्टरों से अलग-अलग सवाल किए जाएंगे। इस दौरान अगर कोई नई जानकारी सामने आती है तो इसके आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ाएगी।

मामले की हर पहलू से जांच होगी – SSP

वहीं इस मामले में भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार का कहना है कि एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों सामने आ चुकी हैं। लेकिन दोनों रिपोर्ट में फर्क है। एक रिपोर्ट में आत्महत्या बताई गई है तो वहीं दूसरे में गला दबाकर हत्या करने की बात कही जा रही है। इस मामले के हर पहलू से जांच के लिए फॉरेंसिंक साइंस के एचओडी से पैनल बनाकर जांच के लिए आग्रह किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानिए क्या है परिजनों का कहना?

अमृता पांडे के परिजनों का कहना है कि उनको ओसीडी जैसी बीमारी थी। इससे पहले भी मुंबई में वह दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थीं। वहीं अमृता के पति का कहना था कि वह डिप्रेशन में थीं और उनका इलाज चल रहा था। वहीं उनके फिल्मी करियर की बात करे तो वह कई भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म दीवानापन में मुख्य भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version