संगीत सेरेमनी में सलमान खान के साथ परफॉर्म कर छाए Anant Ambani वहीं जस्टिन बीबर के गानों पर झूमा पूरा अंबानी परिवार

मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी जो होने जा रही है।

नई दिल्ली: इस वक्त मुंबई शहर अंबानी फैमिली की वजह से काफी चर्चा में बना हुआ है और भई ऐसा हो भी क्यों न आखिर मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी जो होने जा रही है। ये तो सभी जानते हैं कि शादी से पहले ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स काफी सुर्खियों में रहे हैं।

अब आने वाली 12 जुलाई को राधिका और अनंत (Anant Ambani) शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन शादी से पहले निभाई जाने वाली रस्मों को लेकर अंबानी परिवार काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बीती रात को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह आयोजित किया गया, जहां कई मशहूर हस्तियां शिरकत करते हुए नज़र आई।

अनंत-राधिका का कॉन्सर्ट मुंबई के नीता मुकेश अंबानी (Anant Ambani)  कन्वेंशन सेंटर में हुआ। संगीत समारोह में वर्ल्ड फेमस पॉपस्टार जस्टिन बीबर के साथ-साथ और भी कई फेमस हस्तियों ने शानदार परफॉरमेंस दीं। इस संगीत सेरेमनी के वीडियोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

अब इस कपल की शादी होने में महज 6 दिन बचे हैं। जस्टिन बीबर के बाद अगर कोई इस संगीत सेरेमनी में छाये रहे वो अनंत अंबानी और सलमान खान रहे। सलमान के गानों पर अनंत अंबानी शानदार डांस करते हुए नज़र आए। उनकी शानदार एंट्री से लेकर सलमान खान के साथ डांस मूव्स छाए रहे। इन वायरल वीडियोज को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

ये भी पढ़ें :- मर्डर की हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर आएगी नज़र! मल्लिका शेरावत संग काम करने पर Emraan Hashmi ने जताई खुशी

अनंत और सलमान साल 2000 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा के गाने ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में पर जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एंटीलिया में शादी के सात फेरे लेंगे। इसके बाद 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

Exit mobile version