Animal बन सकती है Ranbir Kapoor के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म रिलीज से पहले ही बिके 3 लाख से ज्यादा टिकट!

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में एनिमल का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया।

Animal

Animal

नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में एनिमल का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया। ट्रेलर में रणबीर दमदार लुक और उम्दा अभिनय करते हुए नज़र आए हैं। ट्रेलर देखने के बाद से रणबीर के फैंस के बीच इस फिल्म के लिए और एक्साइटमेंट बढ़ती हुई दिखी है।

रणबीर कपूर के लिए एनिमल अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनने के लिए तैयार है। इस फिल्म का क्रेज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है, जिस तरह से रणबीर की फिल्म की बुकिंग पहले से हो रही है उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई करेगी। इतना ही नहीं, कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का तो ये भी कहना है कि Animal रणबीर के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 28 नवंबर 2023 की सुबह 11 बजे तक पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 1.51 लाख टिकट बिक चुके हैं। 1.51 लाख में से 1.21 लाख टिकट PVRInox में और बाकी सिनेपोलिस में बुक किए गए हैं। इसका मतलब है कि रणबीर की फिल्म ने रिलीज के चार दिन पहले ही करीब 7 करोड़ की कमाई कर ली है। साफ है कि सोमवार से ही इसकी टिकट बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। कबीर सिंह जैसी फिल्म देने के बाद संदीप रेड्डी वांगा दर्शकों के लिए एक और अलग प्रयोग लेकर आए हैं।

ये भी पढ़ें :- मशहूर फैशन डिजाइनर Rohit Bal की हालत गंभीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती

ओवरऑल आंकड़ों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि Animal पहले दिन 40 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेगी। पिछले साल आई ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि साल 2018 में आई संजू ने पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये कमाए थे। अब देखना ये होगा कि क्या रणबीर कपूर की ये फिल्म कोई नया कीर्तिमान स्थापित करती है या नहीं।

Exit mobile version