एनिमल में तृप्ति का निभाया छोटा सा किरदार लोगों को इतना इम्प्रेसिव लगा जिसके बाद उन्हें भाभी 2 भी कहा जाने लगा। एक बार फिर से एनिमल फेम तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) चर्चा में आ गई हैं लेकिन इस बार वजह कुछ ओर है।
तृप्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे आए दिन अपने फैंस को खुद से जुड़ी नई-नई अपडेट्स देती रहती हैं लेकिन इस बार इस हॉट अदाकारा ने इंटरनेट पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है जो उन्हें ख़बरों में ले आया है।
अब इसकी वजह भी जान लीजिए। दरअसल तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) ने हाल ही में अपना एक नया फोटोशूट कराया। इस फोटोशूट से एक बार फिर ये एक्ट्रेस बोल्डनेस की सारी हंदे पार करते हुए दिंखी। ओपन ब्लेजर में ब्रालेस फोटोशूट के साथ एक बार फिर से तृप्ति डिमरी ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया। उनके इन फोटोग्राफ्स पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- हेल्थ मिनिस्ट्री ने Poonam Pandey के इस दावे का किया खंडन, इस बार काम नहीं आया एक्ट्रेस का ये झूठ
वायरल हो रही इन तस्वीरों में तृप्ति ओवरसाइज़्ड ब्लेजर पहने हुए दिखाई दे रही हैं। बिना ब्रालेट के सिर्फ ब्लेजर में शूट कराना हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इन तस्वीरों में तृप्ति तरह-तरह के पोज देते हुए नज़र आ रही हैं। ब्लेजर के साथ इस हॉट अदाकारा ने व्हाइट जेगिंग पहन रखी है। मिनिमल मेकअप, ओपन स्ट्रेट हेयर और न्यूड लिपस्टिक तृप्ति डिमरी के लुक को परफेक्ट बनाए हुए हैं।