Ankita Lokhande ने दिखाई दरियादिली फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में काम करने के लिए नहीं लिया एक भी पैसा!

ऐसा क्यों कहा जा रहा है इसके बारे में भी आपको बता ही देते हैं। दरअसल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक भी पैसा लिए बिना फिल्म में काम करके एक बड़ा काम किया है।

Ankita Lokhande

नई दिल्ली: आज के दौर में जहां ज्यादातर लोग काम करके ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी कई बड़े काम को करने के लिए पैसे नहीं लेते हैं। ऐसा क्यों कहा जा रहा है इसके बारे में भी आपको बता ही देते हैं। दरअसल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक भी पैसा लिए बिना फिल्म में काम करके एक बड़ा काम किया है।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बताया कि उन्होंने फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर में काम करने के लिए एक रुपया भी फीस नहीं ली है। उनके लिए पैसों से ज्यादा किरदार और प्रोजेक्ट मायने रखते हैं।

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर का रोल प्ले किया है तो वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है। फिल्म के निर्माताओं ने खुलासा किया है कि अंकिता लोखंडे ने यमुनाबाई का रोल निभाने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ रामायण में नज़र आएंगी Indira Krishnan

स्वातंत्र्यवीर सावरकर के निर्माता संदीप सिंह ने बताया, इस फिल्म से पहले मैं कई बड़ी फिल्मों से जुड़ा रहा हूं। मैंने संघर्ष के दिन भी देखे हैं। इस दौरान मेरी करीबी दोस्त मजबूती से मेरे पीछे खड़ी रही है। अंकिता ने मुझे निर्देशक बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा जब मैं खुद किसी फिल्म का निर्देशन करूंगा तो अंकिता उसमें अभिनय करेंगी। शुरुआत में कोई भी मेरी फिल्म में काम करने को तैयार नहीं था। उस समय अंकिता ने मेरे साथ काम करने की इच्छा दिखाई। यमुनाबाई की भूमिका निभाते समय उन्होंने मुझसे एक शर्त रखी थी कि वह इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं लेंगी।

Exit mobile version