नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग का मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ले चुका है। सलमान के घर पर हुए इस हमले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इस वारदात में जो नाम सामने आया है वो है अनमोल बिश्नोई का। आपको बता दें, ये वही अनमोल बिश्नोई है, जो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी चर्चा में रहे थे।
एक बार फिर से इस फायरिंग कांड की वजह से अनमोल बिश्नोई चर्चा में आ गए हैं। सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये अनमोल बिश्नोई। अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। सलमान के घर पर इस हमले के बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर दिए एक संदेश में लिखा, ये आखिरी चेतावनी है।
ये भी पढ़ें :- बिश्नोई गैंग के डर से क्या गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने जा रहे हैं Salman Khan?
हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ। फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान (Salman Khan) ये तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है। ताकि तुम समझ जाओ। हमारी ताकत को और मत परखो। ये पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी और जिस दाऊद और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं। बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं। जय श्री राम। जय भारत। (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) गोल्डी बरार, रोहित गोदरा, काला जठेड़ी। अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू सिद्धू मूसेवाला केस में भी आरोपी है। बीते वर्ष एनआईए ने अनमोल के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, लेकिन वो उस दौरान फेक पासपोर्ट बनाकर देश से भाग गया था।