5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे सभी के नतीजे

चुनाव आयोग photo

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले इसी साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग द्वारा इन राज्यों के चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि 3 दिसंबर को देश पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित होंगे. इनका असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी हो सकता है.

छत्तीसगढ़ में दो चरण में होंगे चुनाव

बता दें कि 9 अक्टूबर को देश के चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 4 राज्यों में एक चरण में चुनाव और एक राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में इनके नतीजों का प्रभाव पड़ सकता है.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण

इस दिन होंगे सभी राज्यों के चुनाव

दरअसल पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को चुनाव होंगे. गौरतलब है कि मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की प्रकिया की जाएगी. वहीं सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version