56 की उम्र में दोबारा दूल्हा बनेंगे Arbaaz Khan! इस हसीना पर हार बैठे हैं दिल

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। नहीं नहीं सलमान खान की शादी नहीं हो रही है। ख़बर है कि उनके छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर से दूल्हा बनने वाले हैं।

Arbaaz Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। नहीं नहीं सलमान खान की शादी नहीं हो रही है। ख़बर है कि उनके छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक बार फिर से दूल्हा बनने वाले हैं। ये तो आप सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक के बाद अरबाज मॉडल और एक्ट्रेस जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे, लेकिन हाल ही में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद अब ये ख़बर सामने आई है कि वह जल्द ही दोबारा शादी करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान (Arbaaz Khan) मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान को डेट कर रहे हैं और वह 24 दिसंबर को एक बार फिर से शादी करने जा रहे है। इस शादी में केवल परिवार के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होने के क्यास लगाए जा रहे हैं। शूरा और अरबाज की मुलाकात पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। इसके बाद उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। आपको बता दें, अरबाज की शादी को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें :- अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim के डर से रातों-रात गायब होकर कहां चली गई वीराना फिल्म की ये एक्ट्रेस

12 दिसंबर साल 1998 को अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था। शादी के 19 साल बाद उनका तलाक हो गया। दोनों एक दूसरे से 11 मई साल 2017 को अलग हो गए थे। मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है, जिसका नाम अरहान है। 21 साल का बेटा होने के बाद अब अरबाज दोबारा शादी करने जा रहे हैं। मलाइका से ब्रेकअप के बाद बात अगर शूरा खान को लेकर करें तो, वह एक बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट हैं। उन्होंने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ काम किया है। शूरा को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर देखा जा सकता है।

Exit mobile version