शूरा के बर्थडे पर अरबाज खान (Arbaaz Khan) को सफेद रंग में ट्विनिंग करते हुए शूरा को करीब से पकड़े हुए देखा जा सकता है। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए अरबाज ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी शूरा। कोई भी मुझे वो मुस्कान नहीं दे सकता जो आपकी वजह से आती है। आप मेरी जिंदगी को रोशन कर देती हैं। मैं आपके साथ बूढ़ा होने का इंतजार कर रहा हूं। ऊप्स असल में बहुत बूढ़ा, जब यूनिवर्स ने हमें मिलाया तो यह मेरे साथ अब तक हुई सबसे अच्छी बात थी। पहली डेट से ही मुझे पता था कि मैं अपनी बाकी जिंदगी आपके साथ बिताने जा रहा हूं। आप अपने पर्सनैलिटी से मुझे हैरान करती हो।
ये भी पढ़ें :- जेम्स बॉन्ड सीरीज में काम करने वाला भारत का इकलौता स्टार Kabir Bedi
इसके बाद अरबाज (Arbaaz Khan) ने आगे लिखा, हर दिन मुझे याद आता है कि आपको कुबूल है कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे। लव यू टू द मून एंड बैक। इस पोस्ट के बाद ब़लीवुड के कई सेलेब्स अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नज़र आए हैं।