Prajwal Revanna Case: सैकड़ों महिलाओं से यौन उत्पीड़न के मामले में कर्नाटक के हासन सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। बता दें कि प्रज्वल इस समय देश से फरार हैं और जर्मनी में डिप्लोमेटिक पासपोर्ट पर रह रहे हैं। प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और सैकड़ों अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने के आरोप हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निलंबित JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। कर्नाटक की एसआईटी ने मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna Arrest Warrent) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अनुमति मांगी थी।
ऐसे सामने आया मामला
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से एक दिन पहले कर्नाटक के हासन में सैकड़ों पेन ड्राइव के जरिए वीडियो शेयर किए गए। दावा किया जा रहा है कि पेन ड्राइव में 2900 से ज़्यादा वीडियो हो सकते हैं। प्रज्वल रेवन्ना पर कथित तौर पर ये वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है। वीडियोज वायरल होने के बाद महिला आयोग की प्रमुख नागलक्ष्मी चौधरी ने मामले के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीजीपी को चिठ्ठी लिखी। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने मामले में संज्ञान लिया।
महिला आयोग प्रमुख नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा था कि “हासन में महिलाओं के अश्लील वीडियो पेन ड्राइव में बांटे जा रहे हैं। ये सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए। महिला आयोग को भी इस मामले में पेन ड्राइव और शिकायत मिली है। इस पर महिला आयोग ने सीएम और पुलिस को लिखी चिट्ठी में जांच करने, वीडियो रिकॉर्ड करने और बांटने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की, जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने 27 अप्रैल को एसआईटी बनाकर जांच के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Prajwal Revanna : क्या है ‘डिप्लोमैटिक पासपोर्ट’ जिसका फायदा उठाकर फरार हुआ यौन शोषण का आरोपी प्रज्वल रैवन्ना