रणबीर कपूर की फिल्म Animal की तुलना पोर्न से करने पर चर्चा में आए Arshad Warsi

इस साल बॉलीवुड में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) का काफी बोलबाला रहा है। एनिमल अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

नई दिल्ली: इस साल बॉलीवुड में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal)  का काफी बोलबाला रहा है। एनिमल अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दुनिया भर में 800 करोड़ से ज्यादा और भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली एनिमल हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है लेकिन वो कहते हैं ना कि हर चीज सभी को पसंद आ जाए। ये जरूरी नहीं होता।

एनिमल (Animal) जहां कुछ लोगों को पसंद आई है तो वहीं कुछ लोगों को इसकी कहानी सही नहीं लगी है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की तुलना पोर्न से कर दी है। ये तो आप जानते हैं कि एनिमल के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म पर हिंसा ग्लोरीफाई करने के आरोप लग रहे हैं और इसे महिला विरोधी भी बताया जा रहा है।

अभिनेता अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू के दौरान एनिमल (Animal) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके चलते वे ख़बरों में आ बने हैं। फिल्म को लेकर अरशद वारसी ने कहा, उन्हें एनिमल काफी पसंद आई, पर वह कभी भी ऐसी फिल्मों पार्ट नहीं बनना चाहेंगे। जब इंद्र कुमार ने मुझसे फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ के लिए पूछा तो मैंने मना कर दिया। मुझे वास्तव में इस तरह की सेक्स कॉमेडी फिल्में पसंद नहीं हैं। मैं उन्हें देखना नहीं चाहता, वे मजेदार हैं लेकिन मैं ऐसी फिल्में नहीं करना चाहता। एक दर्शक के तौर पर मैं उस फिल्म को खुशी-खुशी देख सकता हूं, लेकिन एक अभिनेता के तौर पर मैं ऐसा नहीं कर सकता। जैसे मुझे पॉर्न देखना पसंद है, लेकिन उसमें काम करना नहीं।

ये भी पढ़ें :- एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे Sunny Deol और Salman Khan

एनिमल उसी ब्रैकेट में आती है। सभी सीरियस एक्टर्स इस फिल्म से नफरत कर सकते हैं, लेकिन मुझे फिल्म पसंद है। यह किल बिल का मेल वर्जन है। मेरा देखने का नजरिया एकदम अलग है। मैं फिल्मों को पूरी तरह से एंटरटेनमेंट के रूप में देखता हूं।

Exit mobile version