गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एआरटीओ सौम्या पांडे द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में 52 गाड़ियों का चालान काटकर लोगों से 5 लाक रूपए तक का जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत अभियान
बता दें कि गाजीपुर जिले में ये अभियान सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत चलाया गया है. इस दौरान जिले की एआरटीओ दोबारा अभियान चलाकर चालान काटा. इस दौरान ए आरटीओ सौम्या पांडे ने जमानिया में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने सीट बेल्ट, नंबर प्लेट और हेलमेट न लगने पर 52 लोगों का चलान करते हुए पांच लाख का जुर्माना वसूला.
गाजीपुर में 102 मोटर साइकिल की हुई चेकिंग
गौरतलब है कि यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही 102 मोटर साइकिल का भी चेकिंग किया गया. साथ ही साथ सर्दियों के कारण बने कोहरे में वाहन के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने की उपयोगिता बताई. साथ ही साथ गलत लेन में गाड़ी चलाने वालों का भी चालान काटा गया.
यह भी देखें- Rahul Gandhi News : #Mimicry पर फंस गई #Rahul की जान | 5000 गांवों में Congress Ban