टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने की बीसीसीआई से ये बड़ी मांग! इस क्रिकेटर के साथ करना चाहते हैं काम

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बना दिया गया है। अपनी शानदार कोचिंग को कई बड़े मौकों पर

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार परफॉरमेंस देने के लिए तैयार करने वाले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बना दिया गया है। अपनी शानदार कोचिंग को कई बड़े मौकों पर गौतम गंभीर साबित कर चुके हैं।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया का नया हेड कोच बन राहुल द्रविड़ की जगह ली है। टीम इंडिया का नया हेडकोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने खुशी जाहिर करते हुए एक और मांग की है, जिस पर बीसीसीआई विचार-विमर्श कर रही है। अब ये भी जान लीजिए आखिर गंभीर ने किस चीज की मांग की है।

इस बात पर शुरू से ही सबकी नज़रें बनी हुई है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ सपोर्टिंग टीम में कौन-कौन शामिल होगा। अभी इस बात का फैसला होना बाकी था कि गंभीर की एक बड़ी मांग ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

दरअसल, गौतम गंभीर ने अपने कोचिंग स्टाफ में एक विदेशी खिलाड़ी को भी शामिल करने की बात कही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर टीम इंडिया के बैकरूम स्टाफ में नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रियान टेन डोइशे को शामिल करना चाहते हैं। बता दें, कि इस खिलाड़ी के साथ गौतम गंभीर पहले भी काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें :- पत्नी नताशा स्टेनकोविक से तलाक की ख़बरों के बीच ये किस मिस्ट्री गर्ल के साथ नज़र आए Hardik Pandya?

हाल ही के आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर ने रियान टेन डोइशे के साथ मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को ट्रेनिंग दी थी। रियान टेन डोइशे केकेआर के फील्डिंग कोच थे। गौतम गंभीर की इस मांग को लेकर फिलहाल बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। अब देखना ये होगा क्या गंभीर की इस मांग को पूरा किया जाता है या नहीं।

Exit mobile version