फिल्म इंडस्ट्री में दोस्त बनाने के सवाल पर Asha Bhosle का चौंकाने वाला जवाब, कहा एक-दूसरे से जलते…

आशा भोसले (Asha Bhosle) को हिंदी सिनेमा की सदाबहार गायिका कहा जाता है। आशा भोसले के गाने कई सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

नई दिल्ली: आशा भोसले (Asha Bhosle) को हिंदी सिनेमा की सदाबहार गायिका कहा जाता है। आशा भोसले के गाने कई सालों से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। इस गायिका ने न सिर्फ हिंदी, मराठी बल्कि गुजराती और साउथ फिल्मों के गाने भी गाए हैं। भले ही आशाताई अब 90 साल की हो चुकी हो लेकिन उनके गानों का जादू आज भी कायम है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में आशा भोसले (Asha Bhosle) ने फिल्म इंडस्ट्री में दोस्ती को लेकर बड़ी बात कही। इंटरव्यू में आशा भोंसले ने कहा कि सिने इंडस्ट्री में उनकी केवल दो दोस्त हैं। पूनम ढिल्लन और पद्मिनी कोल्हापुरे। सिंगर ने कहा, काम में व्यस्त रहने के कारण उन्हें कभी दोस्त बनाने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म उद्योग में महिलाएं एक-दूसरे से जलती हैं। इसलिए वहां अच्छे दोस्त बनना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss एक्स कंटेस्टेंट खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती, दर्द से कराहती हुई आई नज़र

मेरे दोस्त हैं लेकिन वह पुणे में रहती हैं। उनका इस इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, मुझे इंडस्ट्री में कभी दोस्त बनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मेरा ज्यादातर समय काम में ही बीतता था। इसलिए वहां मेरा कोई दोस्त नहीं। फिल्म इंडस्ट्री में महिलाएं एक-दूसरे की अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, क्योंकि वे सब एक दूसरे को जलती हैं। तो फिल्म इंडस्ट्री में कैसे बनेंगे दोस्त? लेकिन फिर भी पूनम ढिल्लों मेरी अच्छी दोस्त हैं। पद्मिनी कोल्हापुरे मेरी भतीजी है। इसलिए वह भी मेरे बहुत करीब है। इस फील्ड में मेरी सिर्फ दो फ्रेंड हैं जो हर जगह मेरे साथ रहती हैं।

Exit mobile version