Dharamshala Test : धर्मशाला में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे अश्विन, कारनामा करने वाले 5वें गेंदबाज

Dharamshala में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे अश्विन, कारनामा करने वाले 5 वे गेंदबाज

धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का 5 मैच Dharamshala में खेला जाना है। मैच के लिए दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं। अगर इस मैच में रविचंद्रन अश्विन भी भारतीय प्लेइंग 11 का हिस्सा होते हैं तो एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड सिर्फ 13 लोगों ने अपने नाम किए हैं। जबकि विश्व में सिर्फ 77 लोगों के नाम ये रिकार्ड है।

Dharamshala में करियर का 100वां मैच

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अगर Dharamshala टेस्ट खेलते हैं तो वो अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे। ऐसा करने वाले वो भारत के 14वें खिलाड़ी जबकी ये मुकाम हासिल करने वाले वो दुनिया के 77वें खिलाड़ी होंगे। भारत के तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले वो पांचवें गेंदबाज होंगे। उनसे पहले अनिल कुंबले, कपिल देव, ईशांत शर्मा और हरभजन सिंह ने यह उपलब्धि अपने नाम की है।

भारत के तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी 

100 टेस्ट खेलने वालों में इंग्लैंड नंबर वन

अभी तक खेले गए कुल टेस्ट मुकाबलों में कुल 77 खिलाड़ियों नें 100 टेस्ट मैच खेले हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर इंग्लैंड का है। इंग्लैंड के 16 खिलाड़ियों ने यह माइलस्टोन हासिल जबकि लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। फिलहाल भारत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

Dharamshala  में होगा आखिरी मुकाबला

7 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला Dharamshala के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत 3-1 से आगे है।

Exit mobile version