88 साल की उम्र में चोटिल हुए Dharmendra कई दिनों से चल रहे हैं बीमार

बॉलीवुड में ही मैन के नाम से जाने-जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ये तो आप जानते हैं कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।

Dharmendra

नई दिल्ली: बॉलीवुड में ही मैन के नाम से जाने-जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ये तो आप जानते हैं कि धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह खुद से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी अपडेट्स अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर करते रहते हैं।

कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो को देखकर उनके फैंस काफी चिंतित हो गए लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने ये फोटो डिलीट कर दी। इस फोटो और धर्मेंद्र की हालत को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। धर्मेंद्र पिछले दो हफ्तों से बीमार चल रहे हैं। इसके अलावा उनकी पीठ और पैर में भी चोट आई है।

ये भी पढ़ें :- Jacqueline Fernandez की बिल्डिंग में लगी आग, धू-धू कर जलता दिखा फ्लैट

आपको बता दें, धर्मेंद्र (Dharmendra) की नातिन निकिता चौधरी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से उदयपुर में शादी की थी, जिसमें धर्मेंद्र और उनका पूरा परिवार शामिल हुआ था। इस दौरान धर्मेंद्र सनी देओल और बॉबी देओल के साथ खूब नाचे थे। इसी दौरान उनके पैर और पीठ में चोट लग गई थी। हालांकि उनकी तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है।

Exit mobile version