Atishi on Swati Maliwal: ‘जबरदस्ती ड्रॉइंग रूम में घुसी, CM को फंसाना था इरादा’, AAP ने मालीवाल के आरोपों को किया खारिज

Atishi Marlena on Swati Maliwal
Atishi on Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal Assault Case) के आरोपों पर पार्टी की ओर से अधिकारिक बयान जारी किया गया है। पार्टी ने स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी (Atishi Marlena) ने शुक्रवार 17 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि मालीवाल बीजेपी की साजिश का मोहरा हैं।

मालीवाल के आरोपों पर आतिशी ने कहा कि “जब से सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है, तब से बीजेपी बौखलाई हुई है और इसी के कारण बीजेपी ने ये साजिश रची। इसी कारण 13 मई की सुबह स्वाति मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया।”

‘सीएम को फंसाना स्वाति का इरादा’

आतिशी ने कहा कि “दिल्ली पुलिस को FIR में स्वाति जी ने दावा किया किया है कि उनकी बेरहमी से मार-पिटाई की गई। उनके सिर पर चोट लगी और उनके कपडे फाड़े गए। उन्होंने यह सब बातें अपनी शिकायत में कही हैं। लेकिन आज जो वीडियो आई है, उसमें तो ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वीडियो इसके विपरीत सच्चाई दिखा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि “वह सोफे पर आराम से बैठी हुई हैं। वह पुलिसकर्मियों और विभव कुमार जी को ऊंची आवाज में धमका रही हैं। अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो ने आज साफ़ कर दिया है कि स्वाति मालीवाल के द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और झूठे हैं। उनका इरादा था कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया जाए। लेकिन मुख्यमंत्री उस समय उपलब्ध नहीं थे, इसलिए वे बच गए। फिर उन्होंने विभव कुमार पर आरोप लगाया।”

‘जबरदस्ती ड्रॉइंग रूम में घुसी मालीवाल’

आतिशी ने कहा कि “विभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं। 13 मई की सुबह बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सीएम आवास पर पहुंची। जब ऑफिस में क्रॉसचेक किया गया, तो उन्हें गेट पर रोका गया। उन्होंने गेट पर पुलिस को नौकरी खाने की धमकी दी। वे उन्हें सीएम रेजिडेंस के वेटिंग रूम में ले गए। वेटिंग रूम में कुछ देर बैठने के बाद वह जोर जबरदस्ती कर के ड्रॉइंग रूम में बैठ गईं और कहा कि सीएम को बुलाओ मुझे उनसे अभी मिलना है।”

उन्होंने आगे कहा कि “विभव कुमार ने स्वाति से कहा कि आज मुख्यमंत्री उपलब्ध नहीं हैं, तो उन्होंने घर में जाने की कोशिश की। स्वाति मालीवाल ने विभव को धक्का देने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम से एक चीज साबित होती है कि ये एक षड्यंत्र था। बीजेपी का षड्यंत्र था। स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं।”

आतिशी ने कहा कि “3 दिन बाद बीजेपी एक नए झूठ के साथ स्वाति मालीवाल को सामने लेकर आई। जिस तरह से वे पुलिस और विभव को धमका रही हैं, उन्हें देखकर पता चल रहा है कि न वे दर्द से कराह रही है, ये बीजेपी के षड्यंत्र  को साफ करता है।”

 

यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल को सीएम हाउस लेकर जा रही पुलिस, क्राइम सीन रिक्रिएट कर जांच करेगी फॉरेंसिक टीम

Exit mobile version