नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 400 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले डेविड वॉर्नर ने शतक जड़ा और इसके बाद मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका.
40 गेंदों पर मैक्सवेल का शतक
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बहुत ही सधी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज ने 93 गेंदों पर 104 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 71 रन बनाए. इसके बाद दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल का तूफान देखने को मिला. मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली.
ये भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
240 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट बनाया रन
ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी में 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. मैक्सवेल ने 240 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाया. इस खतरनाक पारी की बदौलत मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप के इतिहास का सबस तेज शतक ठोक दिया है. नीदरलैंड के खिलाफ पारी में ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक और 2 बल्लेबाजों ने शतक ठोका है.
खड़ा किया 399 रनों का पहाड़
गौरतलब है कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत कंगारू टीम ने नीदरलैंड के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. अब नीदरलैं को जीत के लिए 400 रनों की जरूरत है. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लोगन वैन बीक ने चटकाई. जिन्होंने निर्धारित 10 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए 4 सफलता हासिल की.