AUS vs NED: टॉस जीतकर नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत, बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी कंगारू टीम

AUSTRALIA - PHOTO

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 का आधा सफर खत्म हो चुका है. आज इस आईसीस टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच हो रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नीदरलैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया

मार्श के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी करने उतरे. टीम को पहला झटका मार्श के रूप में लगा जो 9 बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे.

वॉर्नर और स्मिथ का अर्धशतक

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टीव स्मिथ आए. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस मैच में कंगारू टीम किसी बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी. ये मुकाबला जीतने वाली टीम को 2 अंक प्राप्त होंगे और उनके पॉइंट टेबल की पोजिशन में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें- Delhi: द्वारका के रामलीला मैदान कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 3 बड़े उलटफेर

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका बड़े उलटफेर का शिकार हो चुके हैं. दरअसल नीदरलैंड ने एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात देकर बड़ा कारनामा कर चुका है. वहीं अब अफगानिस्तान ने भी डिफेंडिग चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से मात दिया था. इसके अलावा पाकिस्तान को भी 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था. ऐसे में आज के मुकाबले कंगारू टीम किसी बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी.

Exit mobile version