नई दिल्ली। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और साल 2019 टूर्नामेंट की रनअप टीम न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 27वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में हो रहा है. कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और कंगारू टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारूओं ने निर्धारित 50 ओवर में 4 गेंद शेष रहते ही अपने सारे विकेट खोकर 388 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 389 रनों का बड़ा लक्ष्य दे दिया है.
पहले विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड उतरे थे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए टीम के खाते में 175 रन जोड़े. न्यूजीलैंड को पहली सफलता 19.1 ओवर में लगी. वॉर्नर 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड ने 67 गेंदों पर ताबड़तोड़ 109 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बाद तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श ने 36, फिर स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबुशेन ने 18 रनों की पारी खेली. अंत में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तेज-तर्रार 41 रनों की पारी खेली. जोस इंग्लिश 38 और पैट कमिंस ने 37 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली.
ये भी पढे़ं :- Birthday Special: भजन गायिका के नाम से मशहूर Anuradha Paudwal जवान बेटे की मौत से टूट गई थी
ऐसी रही न्यूजीलैंड टीम की गेंदबाजी
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी ग्लेन फिलिप्स ने की. फिलिप्स ने निर्धारित 20 ओवर में मात्र 37 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट को भी 3 सफलता मिली. मिचेल मार्श को 2 विकेट इसके अलावा मैट हेनरी और जेम्स नीशम को 1-1 सफलता मिली. अगर पॉइंट टेबल में दोनों टीमों के पोजिशन की बात करें तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है. कीवियों के पास 5 में से 4 मैच जीतकर 8 पॉइंट हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और उसके पास 6 पॉइंट हैं.