AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 33 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया, 253 रनों पर ही ऑल आउट हुई डिफेंडिंग चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड photo

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बीच 7वां मुकाबला खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 49.3 ओवर की बल्लेबाजी की और 286 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया. लेकिन टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवर में ही ऑल आउट हो गई.

पहले इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 287 रन

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 38 रन पर अपने दो विकेट खो दिए थे. लेकिन फिर मार्नुश लाबुशेन की 71 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड पर 286 बनाने में सफल रही और इंग्लैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की तरफ वोक्स ने 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा मार्क वुड और आदिल राशिद को 2-2 सफलता, वहीं लिविंगस्टोन और डेविड विली को 1-1 सफलता प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss Ott-2 विनर एल्विश यादव पुलिस शिकंजे में!

टॉप 3 में शामिल कंगारू टीम

बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला खेला गया. दोनों क्रिकेट टीमों का सफर वर्ल्ड कप 2023 में बिल्कुल अलग रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 में इस मुकाबले से पहले तक 6-6 मैच खेले थे. जहां डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड पॉइंट टेबल में आखिरी पोजीशन पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया टॉप-3 में शामिल है.

डिफेंडिंग चैंपियन का खराब प्रदर्शन

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में इससे पहले कुल 6 मुकाबले खेले. जिसमें से 1 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया बात करें तो इस टीम का सफर टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा, लेकिन बाद में इन्होंने वापसी की. कंगारू टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से 4 में जीत और 2 में हार का सामना पड़ा था. खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका थी.

Exit mobile version