World Cup: वर्ल्ड कप जीतने के घमंड में चूर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जीती हुई ट्रॉफी को पैर के नीचे रखा

MITCHELL MARSH PHOTO

नई दिल्ली। भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस भड़क उठे हैं और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि मार्श के ट्रोल होने की असली वजह क्या है.

मिचेल मार्श ने की ये घिनौनी हरकत

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. उस समय के ड्रेसिंग रूम में विश्व कप की ट्रॉफी रखी हुई थी और टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर पैर रख कर बैठे हैं. इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज से अहंकार साफ झलता हुआ दिखाई दे रहा है. वो अपने हाथ की मुठ्ठी बनाकर जीत का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया का सपोर्ट स्टाफ भी नहीं रोका

मिचेल मार्श नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं. वो जीत के नशे में ये भी भूल गए कि ये विश्व कप की ट्रॉफी है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. इस सब के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पोर्ट स्टाफ के लोग भी उनके पास बैठे हैं और बाकी टीम के खिलाड़ी भी उनके आस पास ही होंगे लेकिन कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोकता है ये अपने आप में ही अजीब बात है.

यह भी पढ़े:- AUS vs IND World Cup Live Match Update: विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया, 6 विकेट से भारत को दिया मात

टॉस हारकर इंडिया ने बनाए 240 रन

वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और स्कोर बोर्ड पर 240 कन बनाए. 241 रनों के छोटे लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया था. हालांकि सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श की इस वायरल हुई तस्वीर के बाद कई यूजर शेम ऑन यू मिशेल मार्श लिख रहे हैं. फैंस विश्व कप ट्रॉफी के इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे हैं. वो जमकर अपनी भड़ास सोशल मीडिया के माध्यम से निकाल रहे हैं.

ट्रेविस हेड की शतक से जीता ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत दिलाई. उन्होंने 47 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव आ गया और खुलकर नहीं खेल सके. विराट कोहली ने 54 रन बनाए. केएल राहुल ने 66 रनों का योगदान दिया. भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के सामने दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए और उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में सफल रही.

Exit mobile version