दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, जगह-जगह किए जा रहे रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के पाठ

अयोध्या PHOTO

अयोध्या । 22जनवरी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में जोरो-शोरो से तैयारी चल रही हैं। जहां देखो वहां राम नाम का डंका बज रहा है हर कोई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है । जगह-जगह रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, के पाठ किय़े जा रहें हैं। हर गली और शहरो को फूलो व लाइटो से सजाया जा रहा है कई एक्टर्स अयोध्या के कार्यक्रम में भाग ले रहें हैं । 500 वर्ष पुराना सपना साकार हो गया राम मंदिर के ट्रस्ट ने भी निमंत्रण देने मे किसी को पीछे नही छोड़ा है। कला, संगीत, सेना और सभी महान हस्तियो को शामिल किया गया है जैसे अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार ,अनुपम खेर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, जैसे दिग्गज अभिनेता शिरकत करेंगे ।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुर्हूत, अयोध्या में 4 घंटे पीएम मोदी का प्रवास, रात में प्रज्ज्वलित होगी 10 लाख ‘राम ज्योति’…जानें पूरा कार्यक्रम

दुल्हन की तरह सजी रामनगरी अयोध्या

रामनगरी अयोध्या को काफी फूलो और लाइटो से सजाया गया है मंदिर के सजावट के लिए 50हजार किलो फूलो का इस्तेमाल किया गया है । जो अलग -अलग देशो से मंगाए गए हैं ।जैसे थाइलैंड से पत्ता फूल , कोलकत्ता से गेंदा फूल , दिल्ली के गाजीपुर से भी 70टन फूल का ऑर्डर दिया गया है इसी तरह 450 किलो का नगाड़ा जो 70 किलो स्टीयरिंग वाले रथ के साथ तैयार किया गया है । गुजरात से 1100 किलो का दीपक जो पंचधातु से बना है जिसकी ऊंचाई 9.5 फीट है 8 फीट चौंड़े दीपक की आधार परिधि करीब 5 फीट है । बेहद ही खास जगहो से मंदिर के सजावट का समान मंगाया गया है । राम मंदिर की सजावट को देखने के लिए काफी लोग देश-विदेशो से आ रहे हैं ।

टीवी के एक्टर शालीन भनोट ने लगाया राम मंदिर में पोंछा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह खुशी व प्रोत्साहन का माहौल बना हुआ है जिससे कई एक्टर्स की वीडियो वायरल हो रही है । कुछ दिन पहले जैकी श्रॅाफ अपने घर के पास वाले मंदिर मे साफ सफाई करते हुए नजर आए सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हुआ । जैसे -जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहें हैं । टीवी के फेमस एक्टर शालीन भनोट जो एमटीवी के शो रोडीज़ में नजर आये उसके बाद उन्होंने कई सीरियल किये । जैसे आयुष्मान में अक्षय की भूमिका में दिखे और कुलवधू , सातफेरे, नागिन, काजल, संगम, बिग-बॅास 16 के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं । हाल ही में शालीन भनोट की सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वह मुंबई के एक मंदिर मे झाड़ू-पोछा करते नजर आ रहे हैं और मंदिर में काफी बच्चे भी आए हुए हैं । जिसमे वो एक बच्ची को काफी क्यूटनेस अंदाज में पोछा लगाना सीखा रहें हैं शालीन का ये अंदाज लोगो को काफी पसंद आ रहा है ।

यह भी देखें- Pran Pratishtha Ceremony में शामिल होने Ayodhya पहुंची Kangana Ranaut, Opposition पर कसा तंज़ | BJP

Exit mobile version