Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की मूर्ति पर फैसला बाकी, सदस्यों ने मत पत्र के जरिये बताए अपनी पसंद

AYODHYA NEWS;Decision pending on statue of Ramlala for life prestige, members expressed their choice through ballot paperरामलला https://news1india.in/prime-ministers-visit-to-ayodhya-will-inaugurate-the-newly-constructed-airport-and-railway-station/

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी प्रकार कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस क्रम में राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा पर शुक्रवार को होने वाले फैसले नहीं हो सके। ऐसा सभी सदस्यों का एक मत नहीं होने से हुआ। जिसके बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने 3 मूर्तियों पर अपना मत लिखित रूप से महासचिव चंपत राय दी। जिस पर आखिरी फैसला अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और चंपत राय को लेना है। कहा जा रहा है कि अगले एक से दो दिन में प्रतिमा पर अंतिम फैसला हो जाएगा।(AYODHYA NEWS)

आखिरी फैसला बाकी

गौरतलब है कि रामसेवकपुरम में  प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की 3 मूर्तियां तैयार की गई हैं। इनमें से ही एक को प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना जाएगा। जिसका फैसला अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों द्वारा दिए गए मतों के आधार पर अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और महासचिव चंपत राय लेंगे।मंदिर ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार को हुए बैठक में ट्रस्ट के कुल 15 सदस्यों में से 10 सदस्य उपस्थित रहे, अन्य बाकी 5 सदस्य ऑनलाइन जुड़े। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया,  बैठक में ‘मूर्ति के चयन का काम पूरा नहीं हुआ है। लेकिन सबने अपना-अपना मत लिखित तौर पर दे दिया है।’ अब इसपर आखिरी फैसला लेना बाकी।

ये भी पढे; प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा ,नवनिर्मित हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

तीन प्रतिमाओं में से एक का चुनाव

इससे पहले बुधवार को  राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया था, प्राण प्रतिष्ठा के लिए  भगवान राम की 51 इंच ऊंची मूर्ति के तीन डिजाइनों को तैयार किया गया है। जिसमें सभी सदस्यों की सहमति के आधार पर तीनों में से एक चुनी जाएगी। जिस प्रतिमा में दिव्यता होगी और चेहरे पर बालक जैसा भाव होगा, उसका चयन प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया जाएगा। (AYODHYA NEWS)

Exit mobile version