Ayodhya Ram Mandir :आठ करोड़ हिन्दुओं के पैसो की कमाई से बना अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir :आठ करोड़ हिन्दुओं के पैसो की कमाई से बना अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya ram mandir

Ayodhya ram mandir

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर को लेकर पूरे देश भर में खुशियो का माहोल छाया हुआ है । जहां देखो वहां प्रभु श्री राम का पताका लहरा रहा हैं। दिन प्रतिदिन राम लला ( Ayodhya Ram Mandir ) के दर्शन को श्रद्धालुओ की भीड़ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है राम मंदिर के निर्माण में कई महान हस्तियों व दिग्गज अभिनेताओ ने दिल खोलकर दान भी दिया है।

हिन्दू परिषद् के प्रवीण तोगड़िया ने मथुरा के आश्रम में किया संबोधन

प्रवीण तोगड़िया ने मथुरा के एक आश्रम में संवादाता को संबोधित करते हुए कहा कि, अयोध्या का राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) किसी एक की कमाई का नही बल्कि पूरे आठ करोड़ हिन्दूओ की मेहनत की कमाई से बनाया गया है। विहिप नेता ने कहा कि साल 1989 में पैसे आने के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिए हमने 240 गुना और 120 फीट के आधार वाले मंदिर का डिजायन बनावाया और पत्थर से गढ़ा गया। 32 सालों में 54 हजार घनफीट पत्थर मंगाया गया जो सवा रुपए वाले चंदे से लाया गया । इस लिए प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि आठ करोड़ हिन्दूओ के सवा-सवा रुपए से राम मंदिर का निर्माण किया गया।

ये भी पढ़ें…Anupama Latest Episode : अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस का हूआ रो-रो कर बुरा हाल

वाराणसी जिला न्यायालय में बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा करने के आदेश पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि काशी जिला न्यायालय ने आज भगवान काशी विश्वनाथ की ज्ञानवापी में पूजा करने का आदेश दिया। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद इस आदेश को स्वीकार करती है। उन्होंने यह भी कहा साल 1993 में पहले पूजा-अर्चना होती थी अदालत के इस फैसले से उम्मीद करते हैं कि, मथुरा औऱ काशी के मंदिरो का भी दोबारा से निर्माण कराया जाए ताकि हर दर्शनार्थी वहां भी दर्शन के लिए आए व सनातन धर्म का काफी बोलबाला हो।

 

Exit mobile version