Ayodhya: अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले में आरोपी मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें कई बुलडोजर लगाए गए हैं। इस इमारत में एक बैंक का कार्यालय भी था। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को पहले ही खाली करा लिया गया है और पीएनबी ने भी अपना दफ्तर हटा लिया है। कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा ध्वस्त किया जाएगा। मोईद खान पर आरोप है कि उसने इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था।
इससे पहले मोईद खान की बेकरी पर भी बुलडोजर चलाया गया था। पुलिस ने बताया कि मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान का डीएनए टेस्ट कराया गया है, और रिपोर्ट का इंतजार है।
यह भी पढ़े: UP News : शिकायत लिखने से पुलिस ने किया इनकार तो रेप पीड़िता ने दी जान
मोईद खान पर गैंगरेप का है आरोप
गौरतलब है कि 30 जुलाई को भदरसा नगर (Ayodhya) में मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को 12 साल की बच्ची से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने दो महीने पहले इस कृत्य को अंजाम दिया और इसका वीडियो भी बनाया। घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मेडिकल जांच में उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई।