झूठे आरोप लगा फंसी नीट छात्रा, कोर्ट से झटका, क्या एनटीए लेगा एक्शन?

Lucknow NEET Ayushi Patel News: नीट 2024 परीक्षा परिणाम के खिलाफ अभ्यर्थी आयुषी पटेल की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Lucknow NEET Ayushi Patel News: नीट 2024 परीक्षा परिणाम के खिलाफ अभ्यर्थी आयुषी पटेल की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। आपको बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करने के बाद हाईकोर्ट ने निर्णय लिया कि आयुषी पटेल ने संशोधित दस्तावेजों पर अपील की थी।

क्या मामला है?

याचिकाकर्ता आयुषी पटेल ने बताया कि उसे परीक्षा के दौरान फटी हुई ओएमआर शीट मिली थी और उसका सही मूल्यांकन कराया जाए। किंतु एनटीए ने मूल दस्तावेजों को प्रस्तुत करने पर कोर्ट ने आयुषी की याचिका को खारिज कर दिया।

Ayushi Patel

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनटीए छात्रा अब आयुषी के खिलाफ विधि कार्रवाई कर सकती है। वास्तव में, एनटीए के डिप्टी डायरेक्टर संदीप शर्मा ने कोर्ट में छात्रा आयुषी की मूल ओएमआर शीट पेश की. इसे देखने के बाद न्यायालय ने एनटीए को स्वतंत्र रूप से छात्रा के खिलाफ विधि कार्रवाई करने की अनुमति दी।

आयुषी ने कहा क्या?

लखनऊ की आयुषी पटेल ने एनटीए पर अपना परिणाम रोकने का आरोप लगाया था। एनटीए ने आयुषी को एक फटी हुई ओएमआर शीट के साथ एक ईमेल भेजा। छात्रा ने इस मुद्दे को लेकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो बहुत जल्दी वायरल हो गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने इस पर ट्वीट किया जब यह देश भर में चर्चा हुई।

Delhi Water Crisis : ‘पानी नहीं मिला तो होगा अनिश्चितकालीन अनशन…’ दिल्ली जल संकट पर अतिशी ने पीएम को लिखा पत्र

एनटीए ने फिर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि छात्रा को कोई मेल नहीं भेजा गया था जिसमें फटी ओएमआर शीट की फोटो थी। एनटीए ने छात्रा के दावे गलत बताए। मामले की जांच में भी पता चला कि NTA ने लखनऊ की एक नीट विद्यार्थी आयुषी पटेल का रिजल्ट गलत एप्लीकेशन नंबर से अपलोड किया था। आयुषी पटेल को 720 में से 355 अंक मिले हैं। जबकि Ayushi कहता है कि उसे 715 नंबर मिलने चाहिए।

Exit mobile version