Badaun Double Murder : हमारी उससे कोई दुश्मनी नहीं थी – विनोद, पुलिस ले रही एसटीएफ की मदद

Badaun double murder case

Badaun double murder case

Badaun Double Murder : बदायूं में हुए डबल मर्डर को सुनकर हर कोई सनन रह गया है. जहां आरोपी साजिद ने दो नाबालिग भाइयों की बेरहमी से गला काटकर हत्या ( Badaun Double Murder ) कर डाली और खुद पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया. वहीं दूसरा आरोपी जावेद मौके से फरार हो गया है. बता दें कि साजेद और जावेद दोनों सगे भाई हैं. अपने दोनों नाबालिग बेटों की हत्या के बाद पिटा विनोद कुमार ने सिविल लाइन इलाके में एफआईआर दर्ज कराई है.

बदायूं में विनोद के घर के ही सामने साजिद की नाई की दुकान है, बता दें कि बीते मंगलवार को शाम 7 बजे जावेद और साजिद विनोद के घर आए थे. उस समय विनोद ( Badaun Double Murder ) अपने घर नहीं था. घर में केवल उसकी पत्नी संगीता , विनोद की मां मुन्नी देवी और तीनों बच्चे मौजूद थे. विनोद के तीन बेटे थे. जिसमें बड़ा बेटा आयुष 13 साल, मंझला बेटा पीयूष प्रताप 9 साल, और सबसे छोटा बेटा आहान प्रताप 6 साल है.

मोटर साइकिल से पहुंचे थे दोनों आरोपी –

साजिद और जावेद दोनों भाई विनोद के घर मोटर साइकिल से पहुंचे थे. पहले साजिद घर के अंदर गया, जावेद घर के बाहर ही बाइक के पास खड़ा रहा था. साजिट ने विनोद की पत्नी संगीता से कहा – ” उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है, डॉक्टर ने रात 11 बजे तक का समय दिया है”.

साजिद ने मांगे पत्नी की डिलीवरी के लिए रुपये –

साजिद ने संगीता से अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 5 हजार रुपये मांगे थे. जिसपर संगीता पैसे लेने के लिए अंदर चली गई. इसी दौरान साजिद ने अपना खौफनाक प्लान को अंजाम दिया और विनोद के मंझले बेटे पीयूष से पुड़िया लाने को कहा, जिसके बाद वह पुड़िया लेने चला गया. मन घबराने का बहाना करके साजिद घर की छत पर चला गया. साजिद संगीता के सबसे छोटे बेटे आहान को भी लेकर चला गया और अपने भाई जावेद को घर के अंदर बुला लिया. इसके बाद जावेद बड़े बेटे को लेकर छत पर चल दिया. जैसे ही संगीता कमरे से पैसे लेकर बाहर आई तो उसने सीढ़ियों से दोनों के नीचे आने के लिए आवाज दी.

संगीता से कहा – आज मेरा काम पूरा हो गया….

साजिद के हाथ में खून से लथपथ चाकू था, दोनों आरोपी को चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. दोनों ने कहा, आज मेरा काम पूरा हो गया. जिसके बाद संगीता डर गई और चिल्लाने लगी. इसी दौरान संगीता का मंझला बेटा पुड़िया लेकर घर आ गया, साजिद यहीं तक नहीं रूका, उसने उस पर भी हमला करना चाहा, लेकिन पीयूष भाग कर बीच मोहल्ले में जा पहुंचा. इतने में ही आस पास के लोग इक्ट्ठा हो गए. लोगों की भीड़ ने साजिद को पकड़ लिया. लेकिन दूसरा आरोपी जावेद मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने ली STF की मदद –

संगीता ने बताया – कि जब वह छत पर पहुंची तो उसने देखा उसके दोनों बेटे खून से लथपथ पड़े थे. तब तक कई पड़ोसी भी छत पर पहुंच गए थे. संगीता के दोनों नाबालिग बेटे आयुष और आहान की मौके पर ही मौत हो गई थी. भीड़ ने आरोपी साजिद को पुलिस के हाथों सौंप दिया था.

कोई दुश्मनी नहीं थी – विनोद

बच्चों के पिता विनोद ( Badaun Double Murder ) और मां संगीता का कहना है कि उनकी आपस में काफी अच्छी बातचीत थी. दोनों परिवारों में किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी जो दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया.

मारा गया साजिद

बता दें पुलिस मुठभेड़ में मंगलवार रात को ही आरोपी साजिद मारा गया. वहीं हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस डबल मर्डर में शामिल दूसरा आरोपी जावेद को खोजने में पुलिस ने अपनी 4 टीमें तैयार कर खोज शुरु कर दी है. वहीं STF की भी इसमें मदद ली गई है.

ये भी पढ़ें : Budaun News : बदायूं Double Murder Case की आँखों देखी, तीसरे बच्चे ने बताया साजिद ने कैसे की हत्या ?

Exit mobile version