नई दिल्ली: कुछ सालों से ईद के त्योहार पर सलमान खान की फिल्में रिलीज होती आई हैं, लेकिन इस साल यानी 2024 में सलमान खान ईद पर अपने फैंस को ईदी देने नहीं आए। इस बार अजय देवगन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ईद पर अपने-अपने फैंस को इस फेस्टिवल को एंजॉय करने का मौका दिया।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के चलते एक हिट की तलाश में है, जो लगता है बड़े मियां छोटे मियां ही उनकी फ्लॉप होती फिल्मों के सिलसिले तो तोड़ने में कामयाब होगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि बड़े मियां छोटे मियां अच्छे रिव्यूज नहीं मिलने के बाद भी ओपनिंग डे पर बाजी मार ले गई है।
मैदान और बड़े मियां छोटे मियां दोनों ही पहले 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन ईद की तारीख एक दिन आगे बढ़ने पर 11 अप्रैल को दोनों ही फिल्मों को रिलीज किया गया। जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बड़े मियां छोटे मियां भारत में 2500 स्क्रीन्स के करीब रिलीज हुई, तो वहीं अजय देवगन की मैदान इससे कम 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी बड़े मियां छोटे मियां गुरुवार 11 अप्रैल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के पहले दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
ये भी पढ़ें :- Thalapathi Vijay के 250 करोड़ की फीस मांगने के चलते फिल्म मेकर्स ने फिल्म बनाने से किया इंकार
अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ,अलाया एफ और मानुषी छिल्लर अभिनीत इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग की बदौलत पहले दिन करीब 15.50 करोड़ की कमाई की। वहीं बात फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की करें तो, 36.33 करोड़ रुपये का बिजनेस करने में फिल्म अब तक कामयाब रही है। अब देखना ये होगा आने वाले दिनों में ये फिल्म क्या खास कमाल दिखा पाती है।