Bandar Ka Video : इस चाय की दुकान पर बंदर करता है नौकरी, लोग हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल

Bandar Ka Video

Bandar Ka Video

Bandar Ka Video: बंदर को सबसे शरारती जानवर माना जाता है. आए दिन बंदर अपनी शरारतों से लोगों की परेशानी में डाल देते हैं. आपने देखा व सुना होगा कि बंदर अक्सर घर के सूखे कपड़े ( Bandar Ka Video)  ले जाते हैं हाथों से खाने की चीज़ें छीन कर ले जाते हैं. वहीं कभी – कभी तो बंदर सरेआम थप्पड़ लगाकर भाग जाते हैं. लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, वह उन सब चीज़ों को पीछे छोड़ देगा और आपको वाकई में हैरान कर देगा.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि एक बंदर चाय की दुकान पर नजर आ रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह दुकान पर कप – प्लेट धोता नजर आ रहा है. विडियो में दुकान मालिक ( Bandar Ka Video) भी नजर आ रहा है. कहते हैं बंदर नकल करने में सबसे तेज होता है. हो सकता है कि वह दुकान मालिक को देखकर ऐसा ही करने लगा और किसी ने इसकी विडियो बना ली. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों को हैरान कर दिया और हंसने पर भी मजबूर कर दिया.

कॉमेंट्स की भरमार

वीडियो में बंदर बार – बार प्लेट ( Bandar Ka Video) को पानी से धो रहा ह, मानों जैसे उसमें एक भी दाग रहने नहीं देगा. ऐसा करते हुए देख उसके चारों तरफ काफी लोग भी इकट्ठा हो गए हैं. लेकिन उनसे डरने के बजाय बंदर अपने काम में लगा हुआ है. जिस तरह से बंदर कार्य कर रहा है, आमतौर से ऐसा देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद लोगों ने लगातार कॉमेंट्स की लाइन लगा दी.

ये भी पढ़ें : Ajab Gajab : कान में रोज फुसफुसाकर बोलता था बॉस, समझ नहीं पाती थी लड़की, आपके लिए वजह जानना है जरूरी

Exit mobile version