Banglore news: IIM बैंगलुरु के एक होनहार स्टूडेंट निलय पटेल की मौत की खबर ने पूरे कैंपस को झकझोर कर रख दिया है। रविवार सुबह उनका शव हॉस्टल परिसर में मिला। खास बात ये है कि निलय ने एक दिन पहले ही अपना 29वां जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ मनाया था। निलय सेकंड ईयर के छात्र थे और ग्राउंड फ्लोर पर बेहोशी की हालत में मिले थे। मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
आत्महत्या का कोई सुराग नहीं मिला
पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला तीसरी मंजिल से गिरने का हादसा लग रहा था। निलय अपने दोस्तों के बीच काफी फेमस थे। और उनके व्यवहार में भी कोई परेशानी नजर नहीं आई थी।फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की संभावना को खारिज कर दिया है। हालांकि, मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
ये भी पढ़ें:Health tips : सुबह ब्रश करने के बाद बासी मुंह चबाएं ये हरी पत्तियां, आप ….
IIM बैंगलुरु ने क्या कहा?
IIM बैंगलुरु ने निलय के निधन पर गहरा दुख जताया है। संस्थान ने अपने बयान में कहा, यह बहुत ही दुखद खबर है कि हमारे PGP 2023-25 के छात्र निलय कैलाशभाई पटेल अब हमारे बीच नहीं हैं। वह एक होनहार स्टूडेंट थे और अपने दोस्तों के मशहूर थे। पूरा IIMB परिवार उनके परिवार के साथ हैं।
निलय का शानदार सफर
निलय एक बहुत ही होनहार स्टूडेंट और काबिल व्यक्ति रहे थे हमेशा से उन्होंने SVNIT, सूरत से 2019 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक किया।इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में करीब 3 साल OYOके साथ काम किया। 2023 में उन्होंने IIM बैंगलुरु के PGP प्रोग्राम में एडमिशन लिया। लिंक्डइन पर अपनी एडमिशन की खबर शेयर करते हुए निलय ने लिखा था।यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैं IIM बैंगलुरु के प्रतिष्ठित PGP प्रोग्राम में शामिल हो रहा हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है और मैं इस नए सफर को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हूं।
अब आगे क्या?
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।
सभी के लिए झटका
निलय का इस तरह जाना उनके दोस्तों, परिवार और पूरे कैंपस के लिए एक बड़ा सदमा है। वह न सिर्फ पढ़ाई में होशियार थे बल्कि हर किसी के चहेते भी थे।इस घटना ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है।