BAN vs PAK: पाकिस्तान के सामने 204 रनों पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश, वसीम और अफरीदी ने चटकाए 3-3 विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम PHOTO

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 204 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.

टॉस जीतकर श्रीलंका की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका शून्य पर ही तान्जिद हसन के रूप में लगा. बांग्लादेश ने 23 रन के टीम स्कोर पर अपना 3 विकेट खो दिया था. दूसरी तरफ अच्छे लय में दिख रहे लिटन दास 45 रन बनाकर कैच आउट हुए.

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर टीम से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, जानिए बड़ी वजह

महमुदुल्लाह के बल्ले से निकला अर्धशतक

बांग्लादेश की तरफ सबसे ज्यादा 56 रनों की अर्धशतकीय पारी महमुदुल्लाह ने खेली. वहीं कप्तान शाकिब अल हसन के बल्ले से भी बेहतरीन 43 रन निकले. पूरी बांग्लादेश की टीम मात्र 45.1 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी और ऑल आउट हो गई. बांग्लादेशी टीम ने 204 रन बनाए हैं और अब श्रीलंका को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का जलवा

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम को 3-3 विकेट मिले. इसके अलावा हारिस राउफ को 2, इफ्तिखार अहमद और उस्माना मीर को 1-1 सफलता मिली. पाकिस्तान की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी शाहीन शाह अफरीदी ने की.

Exit mobile version