Bangladesh News : वकील के आरोप पर शेख हसीना पर दूसरा केस दर्ज, कोर्ट ने दिया जांच का आदेश

पिछले महीने से जारी हिंसा के दौरान एक किराने की दुकान के मालिक की हत्या के आरोप में पूर्व पीएम शेख हसीना और अन्य छह लोगों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया गया। बांग्लादेश में जारी हिंसा में अब तक 230 लोगों की मौत हो चुकी है।

bangladesh, murder case, sheikh hasina, protest against reservation, attack on student

Bangladesh News : बांग्लादेश में चल रही हिंसा के बीच वहां की प्रधानमंत्री शोख हसीना पर एक बार फइर से शिकंज़ा कसता नज़र आ रहा है। शेख हसीना को लेकर एक दूसरा केस सामने आया है। आपको बता दें कि शेख हसीना पर एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता आमिर हमजा के अनुसार, 19 जुलाई को दुकानदार अबु सईद की सड़क पार करते समय गोली लगने से मौत हो गई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह गोली पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों पर चलाई थी, जो गलती से सईद को लग गई।

शेख हसीना समेत 7 अरोपी गिरफ्तार

इस मामले में शेख हसीना के अलावा, अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल, और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी आरोपी बनाए गए हैं। शिकायतकर्ता आमिर हमजा के अनुसार, 19 जुलाई को दुकानदार अबु सईद की सड़क पार करते समय गोली लगने से मौत हो गई थी। हमजा का कहना है कि उस समय सड़क पर छात्र आरक्षण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और अन्य लोगों पर फायरिंग की, जिसके कारण दुकानदार की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : नताशा नहीं खुद हार्दिक ने ही किया था चीट, एक महीने बाद खुल गए सारे राज़, जानें किसको डृेट करक रहे क्रिकेटर?

जानकारी के मुताबिक जून महीने के आखिरी दिनों में बांगलादेश के अंदर विनाशकारी प्रदर्शन शुरु हुए थे। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने आवामी लीग का समर्थन करकने वाले छात्रों पर आरोप लगाया था। जिसके बाद बांगलादेश के अंदर इस आंदोलन ने इतना विनाशक रूप धारण कर लिया था कि इससे विवश होकर प्रधानमंत्री शेख हसीना को ही जबरन अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

Exit mobile version