भयानक… Momo ने युवक को सड़क पर पटका, फिर उसका गला चाकू से रेता, लोग बनाते रहे वीडियो

बरेली में एक युवक का बीच सड़क पर गिरकर गला रेतने का वीडियो सामने आया है। बारादरी थाना क्षेत्र में बनखंडी नाथ मंदिर रोड पर घटना हुई है। मोमोज का ठेला लगाने वाले रिंकू ने आसपास रहने वाले मोहम्मद शफीक से बहस की। रिंकू ने फिर शफीफ को सड़क पर फेंक दिया। वह पीठ पर बैठकर अपना गला रेतने लगा। फिर वहाँ से भाग निकला। घायल शफीफ की हालत अभी भी गंभीर है।

Bareilly: उत्तर प्रदेश के Bareilly से एक भयानक वीडियो सामने आया है। यहां एक मोमो ठेला लगाने वाले रिंकू ने एक युवक को बीच सड़क पर गिरा दिया। फिर तेजधार हथियार से उसका गला रेत डाला। यह हैरत की बात थी कि रिंकू उस युवक का गला रेत रहा था जब बहुत से लोग वहां थे। लेकिन किसी ने भी उसे रोका नहीं। बल्कि वीडियो बनाते रहिए। बाद में घायल युवा को जल्दी से अस्पताल भेजा गया। युवक का हाल अभी भी गंभीर है। उसका उपचार अभी भी जारी है।

Bareilly

बारादरी थाना क्षेत्र में बनखंडी नाथ मंदिर रोड पर घटना हुई है। यहां एक रिंकू युवा मोहम्मद शफीफ ने किसी बात को लेकर मोमो का ठेला लगाया। शफीफ को बहस के दौरान रिंकू ने सड़क पर गिरा दिया। फिर उसकी पीठ पर बैठकर उसका गला चाकू से रेतने लगा। तब भीड़ तमाशा देखती रही। बीच-बचाव का कोई प्रयास नहीं हुआ। शफीफ मदद की मांग करता रहा। लेकिन तमाशबीन लोगों ने उसका वीडियो बनाया।

युवक की दुर्दशा

बाद में पुलिस को बताया गया। घायल शफीफ को एक निजी मेडिकल कालेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी रिंकू को गिरफ्तार करके तलाश शुरू कर दी है। शफीफ का परिवार बताता है कि अभी उसकी हालत बहुत खराब है। शफीफ की हालत इतनी खराब नहीं होती अगर लोग उसकी सहायता करते।

Bolivia: बख्तरबंद गाड़ियां और टैंक… जनरल ने बोलीविया में बच गए तख्तापलट का बड़ा खुलासा किया

आरोपी की खोज

थानाध्यक्ष अमित पांडे ने कहा कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान उसके होश में आते ही दिए जाएंगे। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। आरोपी जल्दी गिरफ्तार कर जेल में डाला जाएगा।

Exit mobile version