नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुकाबला इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और नीदरलैंड को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने नीदरलैंड के सामने 9 विकेट के नुकसान पर 339 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, अब नीदरलैंड को जीत के लिए 340 रनों की जरूरत है.
मलान और वोक्स के बल्ले से निकला अर्धशतक
बता दें कि इंग्लैंड टीम की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो और डेविड मलान ने की. टीम को पहला झटका 48 रन पर बेयस्टो के रूप में लगा. इन्होंने 15 रन बनाया, वहीं मलान ने 87 रनों की बड़ी पारी खेली, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ 108 रनों की शतकीय पारी खेली. स्टोक्स ने इसके लिए मात्र 84 गेंदों का सहारा लिया. अंत में क्रीस वोक्स 51 रन बनाए. इस तरह पूरी टीम 339 रन बनाई, अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 340 रनों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए
आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में गिल नंबर 1
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वर्ल्ड कप में शुरुआती कुछ मैच से शुभमन गिल को बाहर रहना पड़ा था. लेकिन इसके बाद इन्होंने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई. अब शुभमन गिल को इसका फल मिला है और उनको आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन मिली है. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है.
पिछले 951 दिनों से बाबर आजम के नंबर 1
गौरतलब है कि पिछले 951 दिनों से पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम इस पोजीशन पर काबिज थे लेकिन अब उनको हटा कर गिल नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हो गए हैं. वर्तमान समय में गिल के 830 रेटिंग अंक हैं, जबकि बाबर आजम के पास 824 रेटिंग अंक हैं. वहीं गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद सिराज 709 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं.