BBQ Nation News : मुंबई के BBQ नेशन की दाल मखनी में निकला मरा हुआ चूहा और तिलचट्टे, खाकर शख्स पहुंचा अस्पताल

BBQ Nation News

BBQ Nation News

Viral Crime : सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक विजिटिंग वकील राजीव शुक्ला ने बारबेक्यू नेशन ( BBQ Nation News ) से शाकाहारी भोजन का पार्सल मंगाया. जिसमें उन्हें कथित रूप से मरा हुआ चूहा और कुछ तिलचट्टे ( कोकरोच) मिले. बता दें कि 35 वर्षीय शुक्ला घूमने के उद्देश्य से मुबंई आए थे. उन्होंने 8 जनवरी 2024 को बारबेक्यू नेशन के वर्ली आउटलेट ( जहां अमीर और मशहूर हस्तियां ) आती रहती हैं. रातो को वहां से खाना ऑर्डर किया. उन्होंने 641 रुपये की शाकाहारी थाली ऑर्डर की थी.

पार्सल मिलने के बाद शख्स ने भोजन के पैकेट से दाल मखनी निकालकर जैसे ही खाना शुरू किया, तो उसमें मरा हुआ चूहा और कुछ लिचट्टे ( कोकरोच ) दिखे. जिसके कारण उन्हें फूड प्वाइंजनिंग का सामना करना पड़ा और तत्काल ही BMC के BVELनायर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनकी तीन दिनों तक इलाज चला. शुक्ला ने बारबेक्यू नेशन ( BBQ Nation News ) को ईमेल भेजकर मिलावटी भोजन की और ध्यान आकर्षित किया है. जिसका एक बड़ा हिस्सा चूहे – तिलचिट्टे की पता होने से पहले की खा लिया था.

शख्स ने दावा किया है कि नागपाड़ा पुलिस स्टेशन, बारबेक्यू नेशन ( BBQ Nation News ) के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं रहा है. उन्होंने अपनी वेदना को उजागर करने कए लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीयूष गोयल , मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अन्य को टैग किया है. उन्होंने लिखा – मैं राजीव शुक्ला ( शुद्ध शाकाहारी ) जो कि प्रयागराज से हूं. मैं मुबंई गया , 8 जनवरी 2024 की रात को बारबेक्यू नेशन , वर्ली आउटलेट से शाकाहारी भोजन का डिब्बा ऑर्डर किया . जिसमें मरा हुआ चूहा और तिलचट्टे दिखे. मैं 75 घंटों तक अस्पताल में भर्ती रहा अभी नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

आगे लिखा – मैम मुबंई घूमना चाहता था, जिस कारण मैं प्रयागराज से आया था. संभवत: यह मेरी आखिरी यात्रा हो सकती है. मैं एक ब्राह्मण हूं और शुद्ध शाकाहारी हूं, लेकिन जब मेरा पार्सल बारबेक्यू नेशन से आया तो उसने मेरे जीवन का सबसे बड़ा झटका दिया.

ये भी पढ़ें : Accident News : आगरा और गाजियाबाद हाईवे पर पूरी रात गाड़ियों के नीचे कुचलती रहीं , पुलिस ने खुरचकर निकाले शव

Exit mobile version