BCCI Awards 2024 : शमी और गील बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, देखिए सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

BCCI Awards 2024: Shami and Gill are Best Cricketers of the Year, see the complete list of players to be honored

हैदराबाद। (BCCI Awards 2024 )भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ने मंगलवार को खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिय उन्हे सम्मानित किया। हैदराबाद में हुए सम्मान समारोह में टीम के कोच समेत सभी खिलाड़ी मौजूद थे। गौरतलब है कि 2019 के बाद पहली बार बोर्ड द्वारा सम्मान समरोह का आयोजन किया गया था।

रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

1983 में भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर को कर्नल सीएके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फारूख ने अपने करियर में भारत के लिए 961 से 1975 तक 46 टेस्ट और पांच वनडे खेले है। उन्होंने टेस्ट में दो शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2611 रन बनाए है।

BCCI Awards 2024 : किसे कौन सम्मान दिया गया 

कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचिवमेंट सम्मान

बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर विमेंस

पॉली उमरीगर बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर मेंस

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू विमेंस

बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू मेंस

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (भारत वेस्टइंडीज 2023 सीरीज के टॉप पर्फॉर्मर)

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड(रणज ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन)

डोमेस्टिक में बेस्ट क्रिकेट एसोसिएशन(रणज ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन)

वनडे की टॉप विकेट टेकर विमेंस

वनडे की टॉप स्कोरर विमेंस

Exit mobile version