नई दिल्ली। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा 16 फरवरी यानी आज भारत रत्न का आह्वान किया गया था. भारत बंद की योजना को लेकर देशभर में इसका मिला-जुला असर देखने को मिला. एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में भारत बंद के समर्थन में कई कसानों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च के दौरान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का आक्रोश भी देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन का चौथा दिन आज, हिंसात्मक होता जा रहा विरोध प्रदर्शन
अल्फा वन गोल चक्कर से परी चौक तक पैदल मार्च
बता दें कि 16 फरवरी को किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था. इसको लेकर ग्रेटर नोएडा इलाके में पैदल मार्च निकाला गया. भारी संख्या में किसान इकट्ठे होकर नोएडा की सड़कों पर उतरे और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारे भी लगाए. अल्फा वन गोल चक्कर से परी चौक तक निकाले गए इस पैदल मार्च में महिलाओं ने भी भाग लिया.
किसान सभा के जिलाध्यक्ष ने ये बताया
निजी चैनल से बात करते हुए किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश शर्मा ने बताया कि, इस समय पूरे देश में किसानों को लेकर बात की जा रही है. किसान सभा द्वारा 8 फरवरी के दिन जबरदस्त आंदोलन किया गया था. इसके बाद सरकार द्वारा किसानों के मुद्दे को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया था. ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि अधिग्रहण भूमि के एवर में मिलने वाले 10 फीसदी जानबूझकर प्रदान नहीं किए जा रहे हैं.