लखनऊ. यूपी के रायबरेली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छत गिरने के कारण तीन मजदूर दब गए हैं. मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
आवास तोड़ते समय हुआ बड़ा हादसा
बता दें कि रायबरेली बछरावां थाना क्षेत्र में आज एक दर्द नाक हादसा हो गया. यह बड़ा हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के ब्लॉक स्थित पशु चिकित्सा अधिकारी का आवास तोड़ते समय हुआ. बड़ा हादसा जर्जर भवन को तोड़ते समय अचानक छत भर भरा कर गिरी जिसमें तीन मजदूर दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकला गया.
यह भी पढ़ें- Loksabha 2024: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी,13 में से 8 सीटों पर हुआ ऐलान
रायबरेली से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर
हादसे में घायल हुए मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. तीनों मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर एस के जायसवाल ने बताया कि दो मजदूर बछरावां थाना क्षेत्र के व एक मजदूर शिव गढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मजदूरों के नाम राम सिंह रामकुमार सहदेव है तीनों मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
यह भी देखें- Election Commissioner: केरल के Ganesh Kumar, पंजाब के Sukhbhir Sandhu बने नए चुनाव आयुक्त | Breaking