नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ी बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत दर्ज की है. करीब सभी भारतीय खिलाड़ी बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.
वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से बाहर हुए थे गिल
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वर्ल्ड कप में शुरुआती कुछ मैच से शुभमन गिल को बाहर रहना पड़ा था. लेकिन इसके बाद इन्होंने अपनी शानदार फॉर्म दिखाई. अब शुभमन गिल को इसका फल मिला है और उनको आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन मिली है. वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए
आईसीसी ने जारी की ताजा वनडे रैंकिंग
दरअसल वर्ल्ड कप के बीच आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल को बहुत फायदा हुआ है. दरअसल ये आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन पर हैं. इनके साथ ही मोहम्मद सिराज को भी फायदा मिला है. वहीं पाकिस्तानी कप्तान एवं बल्लेबाज बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है.
दूसरे नंबर पर पहुंचे पाक क्रिकेटर बाबर आजम
गौरतलब है कि शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. पिछले 951 दिनों से पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम इस पोजीशन पर काबिज थे लेकिन अब उनको हटा कर गिल नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज हो गए हैं. वर्तमान समय में गिल के 830 रेटिंग अंक हैं, जबकि बाबर आजम के पास 824 रेटिंग अंक हैं. वहीं गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद सिराज 709 रेटिंग अंकों के साथ नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं.