Rajasthan: बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए सांसद राहुल कस्वां

पूर्व बीजेपी नेता PHOTO

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. इसी को लेकर राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल यहां पर सत्ताधारी बीजेपी सरकार बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक कद्दावर नेता और सांसद राहुल कस्वां ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया है. वो राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के खेमे में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ें- Electoral Bond : सुप्रीम कोर्ट में SBI को झटका, कल शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड संबंधित जानकारी देने का आदेश

इस बार बीजेपी से नहीं मिला लड़ने का मौका

बता दें कि बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जब जारी की थी, उसी समय से कुछ नेता बीजेपी से खफा चल रहे थे. इसी के विरोध में बीजेपी सासंद राहुल कस्वा को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि ये बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं. 11 मार्च को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, इसके बाद राहुल कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए.

2014-2019 लोकसभा में भाजपा दिलाया था जीत

राहुल कस्वां राजस्थान के चूरू से लोकसभा सांसद हैं. इन्होंने साल 2014 और 2019 में लगातार भाजपा प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और उनकी जगह पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझडज़िया को प्रत्याशी घोषित किया. सूत्रों की माने तो इससे राहुल कस्वां नाराज चल रहे थे, उन्होने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाया.

दो दिन पहले किया था शक्ति प्रदर्शन

टिकट कटने को लेकर राहुल कस्वां अपने सांसदी क्षेत्र के सादुलपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. इस शक्ति प्रदर्शन में हजारों की तादाद में उनके समर्थकों की भीड़ भी एकत्रित हुई थी. सांसद ने कहा था कि मेरे भविष्य का फैसला यहां की जनता करेगी. चूरू परिवार की समृद्धि के लिए हमेशा कार्य करने की भी उन्होंने बात की.

यह भी देखे- UP MLC election 2024: यूपी एमएलसी चुनाव के ल‍िए NDA के सभी प्रत्‍याशि‍यों ने दाखि‍ल क‍िया नामांकन
Exit mobile version