Big Boss OTT 3 : पायल को मिल रही धमकियां, अरमान मलिक और कृतिका को घर से बाहर निकालने की करने लगी मांग

बिगबॉस ओटीटी सीज़न थ्री में जब से पायल मलिक का एक के बाद पायल मलिक के घर में चल रहे कंटेंट को लेकर रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। जिन्हें लेकर वो शोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं और इसी के चलते उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। और अब तो वो सोशल मीडिया की नेगेटिविटी से परेशान हो गई हैं।

payal malik armaan kritika out, payal armaan kritika out bigg boss

Big Boss OTT 3 : पायल मलिक बिगबॉस के घर से बेघर कर दिया गया है। और बाहर आने के बाद से ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी कर ली है। और वो रोज़ यूट्यूब पर अपना एक नया व्लौग शेयर करती हैं। और इस बार उन्होंने जो ब्लॉग सेयर किया है उसमें उन्होंने उनके और उनके परिवार को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे रूमर्स को लेकर चर्चा की है। आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रोलिंग से प्रॉब्लम होनोे लगी है। और उनकी फैमिली को लेकर जो भी कमेंट्स किए जा रहे हैं वे उनसे परेशान हैं।

पायल मलिक ने कही ये बात

आपको बता दें पायल का कहना है कि अब बहुत ज़्यादा हो गया है। (Big Boss OTT 3) लोग उन्हें काफी परेशान करने लगे हैं। इसके साथ ही वो वीडियो में आगे कहती हैं कि आखिर आप लोग चाहते क्या हैं। क्या मैं अपने चारों बच्चों को साथ लेकर मर जाऊं। इतनी परेशानी हमें पहले कभी भी नहीं हुई जितनी अब हो रही है।

यह भी पढ़ें : यूपी में डिजिटल हाजिरी पर क्यों मचा है हंगामा, टीचर्स ने छेड़ दी है बगावत, जानें इससे जुड़ी हर बात

मिल रही हैं कई धमकियां 

उन्होंने गुस्से में कहा कि अगर आप उनको बाहर करना चाहते हैं तो उनको वोट मत करो और करदो बाहर वो  आ जाएंगे। हमसे ही दुनिया को नफरत है जैसे हमने ही सबसे बुरे काम किए हैं। हमारे चारों बच्चों को  मार देना चाहिए। हमें लोग ऐसी ऐसी बातें बोल रहे हैं। और इसी के साथ उन्हें कई तरह की धमकिय़ां भी मिल रही हैं। इस इंडस्ट्री में कई लोगों ने दो दो बार शादियां की हैं लेकिन पहले लोग नफरत हीं करते थे बल्कि प्यार दिया करते थे।

Exit mobile version