बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा फैसला, हिमाचल राज्यसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा

जेपी नड्डा PHOTO

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पिछले महीने ही, नड्डा गुजरात से संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने गए थे. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. कुछ दिन पहले ही लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में इतिहास रचेंगे यशस्वी जायसवाल, ये कीर्तिमान करेंगे अपने नाम

2 अप्रैल को समाप्त हो रहा था कार्यकाल

बता दें कि जेपी नड्डा हाल ही में गुजरात से राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल किए थे. इसके बाद चर्चा थी कि वह हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे. राज्यसभा सदस्य के रूप में नड्डा का कार्यकाल 6 साल के लिए था, जो 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला था. उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही उन्हें गुजरात से उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुना गया था. इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

राज्यसभा सभापति ने स्वीकार किया इस्तीफा

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, हिमाचल प्रदेश से जेपी नड्डा ने उच्च सदन की अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 4 मार्च, 2024 को राज्यसभा के सभापति ने स्वीकार कर लिया. नड्डा उन 41 उम्मीदवारों में से हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की थी. उन्हें गुजरात से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था. गुजरात से भाजपा के चार उम्मीदवार उच्च सदन के लिए चुने गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर जेपी नड्डा का कार्यकाल जून तक बढ़ा दिया गया है.

यह भी देखें- BJP Candidates First List : पीएम मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव | VARANASI | LIVE | UP NEWS |

Exit mobile version