योगी सरकार में यूपी पुलिस की बड़ी पहल, सुरक्षा के साथ पढ़ाई का भी उठाया जिम्मा

यूपी पुलिस photo

लखनऊ। योगी सरकार की पुलिस अब लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ आम जनमानस की शिक्षा की भी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने का काम कर रही है. साक्षरता मिशन में अब यूपी पुलिस का भी अहम योगदान सामने आया है. दरअसल यूपी के झांसी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां झांसी पुलिस ने मजदूर परिवार के उन पांच बच्चों का एडमिशन स्कूल में करवाया है, जिनकी पढ़ाई आर्थिक तंगी के चलते स्कूल में न होकर सिर्फ घर में ही हो रही थी.

ये भी पढे : WFI से संजय सिंह के निलंबन के बाद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, कहा- अलग समाज से आते हैं हम दोनों

थाने के बैरक निर्माण में लगे हैं कई मजदूर

बता दें कि जिस थाने में इन बच्चों के माता-पिता मजदूरी कर रहे थे, उसी थाने के थानेदार ने उनके बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी खुद उठा ली. मामला पूछ थाने का है. पूछ थाना परिसर में महिला पुलिस कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण हो रहा है. बैरक का निर्माण के लिए कई मजदूर लगातार काम कर रहे हैं, ऐसे में इन मजदूरों के पांच बच्चे अक्सर थाना परिसर में ही पुलिस को पढ़ाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. स्कूल न जाकर बच्चे थाना परिसर के अंदर ही कई कई घंटे तक पढ़ाई करते थे, इस बात को थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बारीकी से देखा.

थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने उठाई पढ़ाई की जिम्मेदारी

माता-पिता की आर्थिक हालत खराब होने की बात सामने आने के बाद खुद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने पांचो बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी खुद उठाई. मित्र पुलिस की छवि को साकार करते हुए थाना प्रभारी पूछ ने सभी पांचो बच्चों को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर खुद के खर्चे पर पांचो बच्चों का इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन करा दिया. गरीब मजदूर के पांचो बच्चों को पूछ थाने के प्रभारी ने अपने पास से स्कूल बैग, कॉपी, किताब, पेंसिल समेत तमाम जरूरी सामान देकर बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजा.

पढ़-लिखकर अहम समाज का हिस्सा बनेंगे बच्चे

गौरतलब है कि थाने की बजाय अब स्कूल में पढ़ने जा रहे हैं बच्चों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश पाने वाली मासूम का कहना है कि उनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया है, ऐसे में वह भी पढ़ लिखकर अब समाज का अहम हिस्सा बन सकेगी. वही झांसी पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए विद्यालय की टीचरों का कहना है क़ि झांसी पुलिस की इस शानदार पहल के बाद अब मजदूरों का अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना साकार हो जाएगा और बच्चों का भी पढ़ लिखकर कुछ बनने का सपना पूरा होगा.

यह भी देखें- CM Yogi on Atal Bihari Vajpayee : CM Yogi ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि, मूर्ति पर किया माल्यार्पण

Exit mobile version