IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान- ‘वर्ल्ड कप के बाद टी-20 सीरीज का महत्व नहीं’

michael hussey PHOTO

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर हैं. दोनों टीमों के 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें से 2 में टीम इंडिया ने तो वहीं 1 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत दर्ज की है. लेकिन इस सीरीज के बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप के बाद इस टी-20 सीरीज का कोई महत्व नहीं है.

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माइकल हसी ने टी-20 सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ‘ मेरा मानना है कि टी-20 सीरीज का महत्व कम कर दिया गया है. लेकिन वर्ल्ड कप का महत्व कम नहीं हुआ है. निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप के बाद इस टी-20 सीरीज का महत्व कम हो गया है. दरअसल 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तीसरे टी-20 के बाद स्वदेश लौट रहे हैं. ऐसे में हसी का मानना है कि भारत के खिलाफ यह उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है.

यह भी पढ़े:- Infinix Hot 40i 50MP कैमरे के साथ इस देश में हुआ लॉन्च, जानें क्या है इस धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत ?

वर्ल्ड कप की सफलता को देखते हुए और वनडे होना चाहिए

बता दें कि इसके अलावा माइकल हसी ने इस समय बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलने पर नाखुशी जताई है. उन्होंने कहा है कि, ये आश्चर्य की बात है कि इस समय इतनी ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है, इतने सारे टूर्नामेंट खेलना मानसिक और शारीरिक रूप असंभव है. माइकल हसी ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप की शानदार सफलता को देखते हुए क्रिकेट में वनडे को और भी ज्यादा जगह मिलनी चाहिए.

भारत की मेजबानी खेला गया वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेली गई. इसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने सभी लीग मैचों में जीत दर्ज की. इसके बाद सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज की. हालांकि टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप ट्रॉफी के इतने नजदीक जाकर टीम इंडिया हार गई. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है.

Exit mobile version