केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस और KCR के बीच फिक्स है मैच

Amit Shah PHOTO

नई दिल्ली। चुनावी राज्य तेलंगाना में इलेक्शन से पहले सभी पार्टी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और केसीआर के बीच मैच फिक्स है.

राहुल गांधी ने पीएम बनाना चाहते हैं केसीआर

बता दें कि अमित शाह ने तेलंगाना के मंचेरियल में एक बड़ा रोड शो किया. यहां पर उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और केसीआर के बीच मैच फिक्स है. अगर आप लोगों ने यहां पर कांग्रेस को वोट दिया तो केसीआर यहां से मुख्यमंत्री बनेंगे और फिर वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाएंगे.

सरकार नहीं बना पाएंगे केसीआर- अमित शाह

भाजपा नेता अमित शाह ने आगे कहा कि, मैं यहा पर कहने आया हूं कि, तेलंगाना में केसीआर की सरकार नहीं बन रही है इससे ऊपर राहुल गांधी के लिए जगह नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं बीजेपी नेता राजनाथ सिंह का बड़ा दावा, राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में जीत रही है बीजेपी

30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव

बता दें कि तेलंगाना में पिछली बार की तरह इस बार भी त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल रही है. यहां पर अभी भारत राष्ट्र समिती यानी बीआरएस के केसीआर सरकार सत्ता में है, कांग्रेस और भाजपा विपक्ष की भूमिका में हैं. यहां पर 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर के दिन मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे बाकी 4 राज्यों के चुनावी राज्यों के साथ 3 दिसबंर को सामने आएंगे.

पीएम ने KCR पर लगाया अंधविश्वास का आरोप

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य तेलंगाना के महबूबाबाद में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर को लेकर कहा कि वो अंधविश्वास के गुलाम हैं. पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना राज्य की पहचान टेक्नोलॉजी और संस्कृति से है.

Exit mobile version