सोनभद्र पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी, 7000 लीटर से अधिक शराब हुई बरामद

अवैध तस्कर police

सोनभद्र। सोनभद्र में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी है. संयुक्त टीम के द्वारा एक डीसीएम ट्रक में लोड 794 पेटी जिसमें 21423 बोतले जो कि 7,074 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर झारखंड के रांची शहर में ले जाया जा रहा था पकड़े गए. आरोपियों का कहना है कि वहां पर बाजार में दुगुनी दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं और इससे पूर्व भी शराब की एक खेप पहुंचा चुके हैं.

दो अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

वहीं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि चुनाव के मध्य नजर शराब की यह खेप झारखंड के रांची में ले जाया जा रहा था जिसमें दो अन्तर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. जबकि जहां से यह शराब भेजी गई थी. उसे भी आरोपी बनाया गया है और जहां शराब जानी थी उसे भी आरोपी बनाया गया है. इस तरह से दो आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. शराब की इस खेप के साथ दो अंतर प्रांतीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है वही मार्केट में इस शराब की कीमत 70 से 80 लाख रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़े: Netflix कंपनी ने भारत में भी पासवर्ड शेयरिंग सिस्टम किया बंद, कोई भी नहीं कर पाएगा अकाउंट यूज

शराब की अनुमानित कीमत 70 से 80 लाख रुपए

बता दें कि सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के सलखन बाजार में बजरंगी ढाबा के पास एक डीसीएम ट्रक खड़ी थी वही मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की स्वाट, एस ओ जी व सर्विलांस टीम के साथ आबकारी विभाग की टीम ने भी संयुक्त रूप से जांच करते हुए डीसीएम ट्रक से कल 794 पेटी जिसमें 7074 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 70 से 80 लाख रुपए है. वही बरामद किए गए ट्रक से दो अंतरराज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है इन आरोपियों के विरुद्ध चोपन थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है.

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने ये बताया

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ में इन आरोपियों के द्वारा बताया गया है कि शराब की खेप भेजने वाला अमृतसर का रहने वाला है जबकि यह झारखंड के रांची शहर में भेजा जाना था पुलिस के द्वारा इन दोनों को भी आरोपी बनाया गया है. जबकि ट्रक चालक और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरमुख सिंह उर्फ दीदार सिंह पुत्र आजाद सिंह निवासी वराछा जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी शिवम कश्यप पुत्र गंगाराम निवासी जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है.

Exit mobile version