बिग बॉस ओटीटी के सीजन-3 के (Salman Khan) खत्म होने के बाद अब बिग बॉस 18 के चर्चे तेज़ी से शुरू हो गए हैं। इस बीच ख़बर है कि बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक भी बिग बॉस 18 में नज़र आने वाले हैं। ये सभी जानते हैं कि सीजन-16 अब्दू रोजिक ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था।
सलमान खान (Salman Khan) के बहुत बड़े फैन हैं अब्दू रोजिक, वो खुद को छोटा भाईजान भी कहते हैं। बिग बॉस 18 में उनकी वापसी की ख़बर ने इस शो को चाहने वाले सभी लोगों को काफी एक्साइटेड कर दिया है। भले ही बिग बॉस ओटीटी-3 को इस बार अनिल कपूर ने होस्ट किया हो, लेकिन टीवी के बिग बॉस की होस्टिंग सलमान खान ही करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रियलिटी शो के मेकर्स ने अब्दू रोजिक को बिग बॉस सीजन 18 के लिए कॉन्टैक्ट किया है, लेकिन इस बार अब्दू रोजिक कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि होस्ट के रूप में एंट्री ले सकते हैं। खबरों के मुताबिक, अब्दू कई स्पेशल सेगमेंट्स की होस्टिंग सलमान खान के साथ करेंगे।
ये भी पढ़ें :- फिल्म की रिलीज से पहले Akshay Kumar ने दान किए 1 करोड़ 21 लाख रुपए
अब्दू रोजिक ने इन ख़बरों की पुष्टि खुद की है। हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अब्दू ने बिग बॉस 18 में नए रोल में वापसी के लिए अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा, मैं बिग बॉस 18 में नए किरदार के साथ वापसी करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। बिग बॉस 16 में मेरी जर्नी बहुत खूबसूरत थी और मैं इन स्पेशल सेगमेंट्स में एनर्जी और पैशन लाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। अब्दू ने यह भी बताया कि वह अपनी भाषा पर भी काम कर रहे हैं