Shah Rukh Khan और सुहाना खान की फिल्म किंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरु होने जा रही है शूटिंग!

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा। चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख ने धमाकेदार वापसी करके एक बार फिर सभी को ये दिखा दिया कि आखिर यूं ही उन्हें किंग खान नहीं कहा जाता है।

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा। चार साल के लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख ने धमाकेदार वापसी करके एक बार फिर सभी को ये दिखा दिया कि आखिर यूं ही उन्हें किंग खान नहीं कहा जाता है। 58 साल की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन करके एक बार फिर से शाहरुख बॉक्स ऑफिस के शहंशाह बन गए।

हालांकि, इस साल शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कोई भी फिल्म नहीं आने वाली है, लेकिन इसके साथ ही उनके पास कई फिल्में हैं। इन्हीं में से एक हैं किंग। ये फिल्म शाहरुख खान के सभी फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है। अब इसके पीछे की वजह भी जान लीजिए। फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी एक्ट करते हुए नज़र आने वाली है।

कुछ दिनों पहले ही फिल्म किंग को लेकर ख़बर आई थी, कि ये फिल्म अब नहीं बन रही है, लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख (Shah Rukh Khan) और सुहाना की फिल्म की शूटिंग मई से शुरु हो सकती है। ख़बर ये भी है, इसके लिए शाहरुख और सुहाना खान मन्नत में ही ट्रेनिंग ले रहे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि किंग हॉलीवुड फिल्म लियोन द प्रोफेशनल पर बेस्ड होगी।

ये भी पढ़ें :- Jacqueline Fernandez की बिल्डिंग में लगी आग, धू-धू कर जलता दिखा फ्लैट

शाहरुख (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्मस के अलावा अपने बच्चों की फिल्मों पर भी नज़र बनाए हुए हैं। किंग के लिए सुहाना खान बेहद एक्साइटेड हैं। इस फिल्म के लिए सुहाना खान और शाहरुख खान दोनों अपने होम मन्नत में ही ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस फिल्म में एक्शन सीन्स करने के लिए दोनों ही हॉलीवुड से बुलाए गए स्टंटमैन से ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Exit mobile version